लगातार दूसरे दिन भी देश से कटा रहा घाटी
श्रीनगर. ऊंचे इलाकों में हिमपात और मैदानी क्षेत्रों बारिश होने के कारण मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कश्मीर घाटी का देश से जुड़ाव कटा रहा. सोमवार से बीच बीच में हो रहे हिमपात के कारण घाटी में हवाई यातायात बाधित है और राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहने के कारण सड़क यातायात भी प्रभावित है, जिससे घाटी […]
श्रीनगर. ऊंचे इलाकों में हिमपात और मैदानी क्षेत्रों बारिश होने के कारण मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कश्मीर घाटी का देश से जुड़ाव कटा रहा. सोमवार से बीच बीच में हो रहे हिमपात के कारण घाटी में हवाई यातायात बाधित है और राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहने के कारण सड़क यातायात भी प्रभावित है, जिससे घाटी का देश भर से जुड़ाव कट गया है. श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया, ‘मंगलवार को किसी भी तरह की हवाई सेवा चालू नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि दोपहर तक विमान सेवा पुन: शुरू हो जायेगी.’ लगभग 294 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताजा बर्फबारी और भूस्खलन के कारण यातायात बंद है.