लोगों को बजट की जानकारी दें भाजपा सांसद : पीएम

एजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015-16 के बजट में हर भारतीय के लिए कुछ न कुछ होने की बात कहते हुए भाजपा सांसदों से लोगों को इसकी विशेषताओं की जानकारी देने को कहा. भाजपा संसदीय दल की एक बैठक में सरकार का नेतृत्व करनेवाली भाजपा ने संसद में विभिन्न विधेयकों को पारित कराने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015-16 के बजट में हर भारतीय के लिए कुछ न कुछ होने की बात कहते हुए भाजपा सांसदों से लोगों को इसकी विशेषताओं की जानकारी देने को कहा. भाजपा संसदीय दल की एक बैठक में सरकार का नेतृत्व करनेवाली भाजपा ने संसद में विभिन्न विधेयकों को पारित कराने का अपना संकल्प भी दोहराया. मोदी ने बैठक में भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए उनसे युवाओं, महिलाओं और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित वर्गों को लक्षित करने और उनके साथ उनके कल्याण को लक्षित कर बनाये गये बजट के ब्योरे साझा करने को कहा. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा सांसदों को बजट के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराने के दौरान यह टिप्पणी की. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट देश के 125 करोड़ लोगों के लिए है. उन्होंने पार्टी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों में होली मनाने और लोगों को बजट के मुख्य पहलुओं से अवगत कराने को कहा. संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा, ‘संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सांसदों को पिछले हफ्ते लोकसभा के मुख्य घटनाक्रमों की जानकारी दी, जिस दौरान रेल बजट एवं केंद्रीय बजट पेश किये गये थे और निचले सदन ने राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया था.’

Next Article

Exit mobile version