नि:शक्तों को दिया गया ट्राइसाइकिल
फोटो 4 एस आई एण बानो 2, नि:शक्त को ट्राइसाइकिल देते अतिथि. बानो(सिमडेगा). बानो बीआरसी केंद्र में समावेशी शिक्षा के तहत नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से बानो सीओ मों हारुण रसीद उपस्थित थे. कार्यक्रम में 10 नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल व व्हील चेयर का वितरण किया […]
फोटो 4 एस आई एण बानो 2, नि:शक्त को ट्राइसाइकिल देते अतिथि. बानो(सिमडेगा). बानो बीआरसी केंद्र में समावेशी शिक्षा के तहत नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से बानो सीओ मों हारुण रसीद उपस्थित थे. कार्यक्रम में 10 नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल व व्हील चेयर का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बाल समागम कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले नेहा मिंज व अनमोल सुरीन छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया. राज्य स्तर प्रतियोगिता में बानो का नाम रोशन करनेवाले छात्रों को शुभकामना देते हुए सीओ ने कहा कि मेहनत करने से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है. उन्होंने छात्रों को आगे हर कार्यक्रम में निष्ठापूर्वक मेहनत करने को कहा. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, बीपीओ मनमोहन गोस्वामी, देवंेद्र सिंह, राजकुमार पाल, बाहलेन डांग आदि उपस्थित थे.