सनफार्मा जीएसके का ओपिएट कारोबार खरीदेगी

नयी दिल्ली. दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑस्ट्रेलिया में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन ओपिएट कारोबार खरीदेगी. सन फार्मा के एपीआइ कारोबार के कार्यकारी उपाध्यक्ष इफ्ताश सेरी ने कहा कि यह अधिग्रहण ओपिएट का पोर्टफोलियो बढ़ाने और इस खंड में अपनी क्षमता बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है. कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

नयी दिल्ली. दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑस्ट्रेलिया में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन ओपिएट कारोबार खरीदेगी. सन फार्मा के एपीआइ कारोबार के कार्यकारी उपाध्यक्ष इफ्ताश सेरी ने कहा कि यह अधिग्रहण ओपिएट का पोर्टफोलियो बढ़ाने और इस खंड में अपनी क्षमता बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है. कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) और सन फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी संबद्ध पूर्ण स्वामित्ववाली अनुषंगियों ने आस्ट्रेलियम में जीएसके के ओपिएट कारोबार के संबंध में समझौता किया है.

Next Article

Exit mobile version