एफएम चैनल की इ-नीलामी की बोली आमंत्रित

नयी दिल्ली. देश में एफएम रेडियो प्रसारण की पहुंच बढ़ाने के प्रयास के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पहले बैच के तीसरे चरण के एफएम चैनलों की इ-नीलामी के लिए मंगलवार को बोली आमंत्रित की. सरकार एक लाख से अधिक आबादीवाले सभी शहरों में निजी एफएम रेडियो चैनल स्थापित करने के लिए तीसरे चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

नयी दिल्ली. देश में एफएम रेडियो प्रसारण की पहुंच बढ़ाने के प्रयास के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पहले बैच के तीसरे चरण के एफएम चैनलों की इ-नीलामी के लिए मंगलवार को बोली आमंत्रित की. सरकार एक लाख से अधिक आबादीवाले सभी शहरों में निजी एफएम रेडियो चैनल स्थापित करने के लिए तीसरे चरण की नीलामी कर रही है. सके अलावा, एक लाख से कम आबादीवाले जम्मू-कश्मीर तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र के सीमावर्ती 11 अन्य शहरों को भी इस विस्तार में शामिल करने का प्रस्ताव है. पहले बैच में दूसरे चरण के मौजूदा 69 शहरों में 135 चैनल शामिल हंै. मंत्रालय द्वारा जारी आवेदन आमंत्रित करने के नोटिस के अनुसार, राष्ट्रपति की तरफ से संभावित बोलीदाताओं से आवेदन आमंत्रित है, जो योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं.

Next Article

Exit mobile version