profilePicture

हजारे वर्धा से दिल्ली 1100 किमी की करेंगे पदयात्रा

एजेंसियां, मुंबईसामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भूमि अधिग्रहण कानून के किसान विरोधी प्रावधानों के खिलाफ केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए 1100 किलोमीटर की पदयात्रा करने की घोषणा की है. हजारे ने यहां कहा कि वर्धा के गांधी आश्रम से यह पदयात्रा शुरू होगी, जो नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में समाप्त होगी. महात्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

एजेंसियां, मुंबईसामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भूमि अधिग्रहण कानून के किसान विरोधी प्रावधानों के खिलाफ केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए 1100 किलोमीटर की पदयात्रा करने की घोषणा की है. हजारे ने यहां कहा कि वर्धा के गांधी आश्रम से यह पदयात्रा शुरू होगी, जो नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में समाप्त होगी. महात्मा गांधी की ऐतिहासिक डांडी मार्च की तर्ज होनेवाली इस पदयात्रा के दिल्ली तीन महीने में पहुंचने का अनुमान है. सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि इस यात्रा का कार्यक्रम नौ मार्च, 2015 को सेवाग्राम में एक बैठक में तय किया जायेगा. हजारे ने कहा कि हम देशभर में किसानों से स्थानीय स्तर पर गिरफ्तारी देने की भी अपील करेंगे. ज्ञात हो कि अन्ना हजारे के साथ विभिन्न राज्यों के कृषक संगठनों ने 23-25 फरवरी को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद केंद्र सरकार को किसानों से वादा करना पड़ा था कि यदि जमीन अधिग्रहण अध्यादेश से किसानों से नाइंसाफी हो रही है, तो वह उसे बदलने को तैयार है.

Next Article

Exit mobile version