हाथी ने पुलिस चालक को रौंद डाला
सीतामढ़ी. जिले के हरपुर्वा गांव में मंगलवार को नेपाल के जंगल से भटक कर पहंुचे जंगली हाथी ने एक पुलिस चालक को रौंद डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अनुमंडल अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का नाम हुल्लास राय (40) है. वह बाजपट्टी थाना में चालक के तौर पर […]
सीतामढ़ी. जिले के हरपुर्वा गांव में मंगलवार को नेपाल के जंगल से भटक कर पहंुचे जंगली हाथी ने एक पुलिस चालक को रौंद डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अनुमंडल अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का नाम हुल्लास राय (40) है. वह बाजपट्टी थाना में चालक के तौर पर तैनात थे. उन्होंने बताया कि राय को हाथी ने उस समय रौंद डाला, जब वह ग्रामीणों के साथ उसे भगाने का प्रयास कर रहे थे. अखिलेश ने बताया कि मुजफ्फरपुर और पटना से पहंुची वनकर्मी दल हाथी को काबू में करने का प्रयास कर रहा है. कहा कि ग्रामीणों के एकत्र हो जाने से और पीछा किये जाने से उग्र हाथी एक स्थान पर स्थिर नहीं रह पा रहा है. अखिलेश ने बताया कि लाउडस्पीकर के जरिये ग्रामीणों से अपील की गयी है कि वह हाथी को अकेला छोड़ दें ताकि उसे पकड़ा जा सके.