भारतीय अमेरिकी संगठन समुदाय के सदस्य होंगे सम्मानित
वाशिंगटन. भारतीय अमेरिकियों का सबसे बड़ा संगठन कैलिफोर्निया में इस सप्ताहांत आयोजित होनेवाले सम्मेलन में समुदाय के 10 सदस्यों को मानवता और समाज के लिए उनके योगदान के लिए सम्मानित करेगा. समुदाय की सेवा करने के लिए चिकित्सक भरत बराई, अपर्णा हांडे, संचार मीडिया के लिए टीवी एशिया के प्रमुख एचआर शाह, कला के क्षेत्र […]
वाशिंगटन. भारतीय अमेरिकियों का सबसे बड़ा संगठन कैलिफोर्निया में इस सप्ताहांत आयोजित होनेवाले सम्मेलन में समुदाय के 10 सदस्यों को मानवता और समाज के लिए उनके योगदान के लिए सम्मानित करेगा. समुदाय की सेवा करने के लिए चिकित्सक भरत बराई, अपर्णा हांडे, संचार मीडिया के लिए टीवी एशिया के प्रमुख एचआर शाह, कला के क्षेत्र में योगदान के लिए रीता सहाई और कथक नृतकी आम्रपाली अम्बेगांवकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान के लिए साइको-फार्माकॉलजिस्ट डॉ रंगेश गडसाल्ली और व्यवसाय एवं वित्त के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रबंध सलाहकार केवी कुमार और अटार्नी नवनी चुग को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा न्यूयार्क के दिवंगत हृदय रोग विशेषज्ञ बीएन विश्वनाथ को प्रवासी भारतीयों के लिए काम करने के लिए लाइफ टाइम कांटरीब्यूशन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन एसोसिएशन (एनएफआइए) के संस्थापक अध्यक्ष एवं सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष डा थॉमस अब्राहम ने कहा, ‘हम इस सम्मेलन को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जिसमें 20 विशेषज्ञ शामिल होंगे. पैनल में अमेरिकी समाज को प्रभावित करनेवाले और भारत एवं अमेरिका-भारत संबंधों में योगदान देनेवाले भारतीय अमेरिकी शामिल होंगे.