तुर्क विमान हवाई पट्टी से फिसला
बाल-बाल बचे 238 यात्री एजेंसियां, काठमांडू तुर्क एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को यहां उतरते वक्त घने कोहरे के कारण हवाई पट्टी से फिसल कर घास के मैदान में पहुंच गया. हालांकि, विमान में सवार करीब 240 लोग बाल-बाल बच गये. इस्तांबुल से आया विमान एयरबस ए330 त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हवाई […]
बाल-बाल बचे 238 यात्री एजेंसियां, काठमांडू तुर्क एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को यहां उतरते वक्त घने कोहरे के कारण हवाई पट्टी से फिसल कर घास के मैदान में पहुंच गया. हालांकि, विमान में सवार करीब 240 लोग बाल-बाल बच गये. इस्तांबुल से आया विमान एयरबस ए330 त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हवाई पट्टी से फिसल गया. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि विमान में 227 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सवार थे और सभी को बिना किसी चोट के आपातकालीन दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस्तांबुल से आ रहे विमान में नेपाली और विदेशी दोनों यात्री थे. तुर्क फ्लाइट 726 हवाई पट्टी की मध्य पंक्ति से चूक गयी और विमान हवाई पट्टी तथा टैक्सी पट्टी के बीच उतरा, जिसके कारण विमान फिसल कर हरियाली वाले क्षेत्र में पहुंच गया. यह घटना सुबह करीब 7:40 बजे पर हुई. विमान ने खराब दृश्यता के कारण लैंडिंग से पहले आसमान में चक्कर लगाया. हादसे के कारण विमान का आगे का पहिया और सबसे आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.