हजरत मौलाना गुलफ्फकार के निधन पर शोक

इटखोरी. हजरत मौलाना गुलफ्फकार के निधन पर जेवीएम अल्पसंख्यक मोरचा के नेता मो मकसूद आलम ने शोक प्रकट किया. मकसूद आलम उनके जनाजे में भी शामिल हुए. उन्होंने हजरत मौलाना के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया.अभाविप ने होली मिलन समारोह मनाया इटखोरी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने होली मिलन समारोह मनाया. विद्यार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 4:03 PM

इटखोरी. हजरत मौलाना गुलफ्फकार के निधन पर जेवीएम अल्पसंख्यक मोरचा के नेता मो मकसूद आलम ने शोक प्रकट किया. मकसूद आलम उनके जनाजे में भी शामिल हुए. उन्होंने हजरत मौलाना के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया.अभाविप ने होली मिलन समारोह मनाया इटखोरी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने होली मिलन समारोह मनाया. विद्यार्थियों ने भाईचारगी के साथ होली मनाने का संदेश दिया. मौके पर नगर मंत्री प्रवीण सिंह, अमरदीप कुमार, कुंदन कुमार, राजा, शिशुपाल, राजेश, ज्वाला सिंह, प्रीतम राणा आदि थे.नरचाखुर्द में गायत्री महायज्ञ आठ से इटखोरी. नरचाखुर्द गांव में आठ मार्च से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ होगा. तीन दिवसीय यज्ञ के दौरान योग शिविर, संस्कार समारोह तथा संगीत प्रवचन का आयोजन होगा. यज्ञ की तैयारी की जा रही है.प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोहइटखोरी. बीडीओ जयाशंखी मुरमू ने प्रखंड कार्यालय कर्मियों के साथ होली मिलन समारोह मनाया. इस मौके पर मिठाई भी बांटी गयी. बीडीओ ने सभी को होली की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version