एचटीसी वन एम 9 स्मार्टफोन बाजार में आया
स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी एचटीसी ने अपना सबसे नया और अत्याधुनिक स्मार्टफोन लांच किया है. कंपनी ने इसे एचटीसी वन एम 9 नाम से बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किया है. इस स्मार्टफोन में डयूल टोन डयूल फिनिश मेटल यूनि बॉडी दी गयी है. इसमें 5 इंच की 1080 […]
स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी एचटीसी ने अपना सबसे नया और अत्याधुनिक स्मार्टफोन लांच किया है. कंपनी ने इसे एचटीसी वन एम 9 नाम से बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किया है. इस स्मार्टफोन में डयूल टोन डयूल फिनिश मेटल यूनि बॉडी दी गयी है. इसमें 5 इंच की 1080 पिक्सल वाली डिस्पले स्क्र ीन, 3जीबी रैम और क्वॉलकोम 810 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है. इसमें 128 जीबी तक का माइक्र ो एसडी कार्ड लगता है. कंपनी ने इसे दुनिया के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स में एक के तौर उतारा है. इसमें 20 मेगापिक्सल कैमरा सफायर प्रोटेक्शन के साथ पीछे तथा एचटीसी अल्ट्रा पिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है. एचटीसी का सबसे धांसू स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है. इसमें 2840 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गयी है. कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है. खासियतकीमत : करीब 20, 000स्क्रीन : 5 इंचरैम : 3 जीबीप्रोसेसर : क्वॉलकोम 810 स्नैपड्रेगन मेमोरी : 32 जीबीकैमरा : 20 एमपीबैटरी : 2840 एमएएच