ट्रेन के धक्के से मौत
नामकुम. आरागेट रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार की सुबह ट्रेन के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. उसकी शिनाख्त सोनाराम महतो (35) के रूप में की गयी, जो अनगड़ा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि करीब सात बजे सोनाराम ऑटो से रांची आ रहा था़ इसी क्रम में फाटक बंद देख […]
नामकुम. आरागेट रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार की सुबह ट्रेन के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. उसकी शिनाख्त सोनाराम महतो (35) के रूप में की गयी, जो अनगड़ा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि करीब सात बजे सोनाराम ऑटो से रांची आ रहा था़ इसी क्रम में फाटक बंद देख वह गेटकीपर से उलझ गया व फाटक खोलने की मांग करने लगा. इसी क्रम में वहां से गुजर रही एक ट्रेन ने सोनाराम को टक्कर मार दी, जिससे वह दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.