सीसीएल 7262 स्कूलों में बनवायेगा शौचालय

13 हजार शौचालय का होगा निर्माण एनबीसीसी की मिली जिम्मेवारीवरीय संवाददातारांची : भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीसीएल 7262 स्कूलों में 12895 शौचालय का निर्माण करायेगा. शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी सीसीएल ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) को दी है. इसका निर्माण इसी साल जून माह तक पूरा कर लेना है. सीसीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 6:03 PM

13 हजार शौचालय का होगा निर्माण एनबीसीसी की मिली जिम्मेवारीवरीय संवाददातारांची : भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीसीएल 7262 स्कूलों में 12895 शौचालय का निर्माण करायेगा. शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी सीसीएल ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) को दी है. इसका निर्माण इसी साल जून माह तक पूरा कर लेना है. सीसीएल झारखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व ओडिशा में इसका निर्माण करा रहा है. विद्यालयों व शौचालयों के सर्वे के लिए कंपनी ने 75 कमेटी का गठन किया था. कमेटी में अधिकारियों व कर्मचारियों को रखा गया था. कर्मचारी और अधिकारियों ने फील्ड में जाकर स्कूलों का सर्वे किया है. अगले पांच साल के लिए करार सीसीएल के साथ एनबीसीसी का अगले पांच साल के लिए करार हुआ है. सीएमडी गोपाल सिंह का कहना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के ड्रॉप आउट को लेकर कंपनी भी चिंतित है. इस कारण सीसीएल ने शौचालय निर्माण करा कर ड्रॉप आउट रोकने की भारत सरकार की योजना में भागीदारी निभाने का तय किया है. कंपनी के सीएसआर व असैनिक विभाग को इस योजना को पूरी करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version