कैनवास पर अपनी भावनाओं को उतारा

तसवीर अमित दास देंगे-टैगोर हिल में ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर की पुण्य तिथि पर चित्रकला उत्सव का आयोजनवरीय संवाददाता, रांची कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर की 90वीं पुण्य तिथि पर बुधवार को टैगोर हिल में चित्रकला उत्सव का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन ब्रह्म समाज के आचार्य वैदुर्य सेनगुप्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 6:03 PM

तसवीर अमित दास देंगे-टैगोर हिल में ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर की पुण्य तिथि पर चित्रकला उत्सव का आयोजनवरीय संवाददाता, रांची कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर की 90वीं पुण्य तिथि पर बुधवार को टैगोर हिल में चित्रकला उत्सव का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन ब्रह्म समाज के आचार्य वैदुर्य सेनगुप्ता ने ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इसके बाद ब्रह्म उपासना का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी फॉर प्रीजर्वेशन ऑफ ट्राइबल कल्चर एंड नेचुरल ब्यूटी(एसपीटीएन) की ओर से किया गया. अध्यक्षता कर रहे एसपीटीएन के संस्थापक सह अध्यक्ष अजय कुमार जैन ने ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर की जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं, चित्रकला उत्सव में हिस्सा लेने आये 12 चित्रकारों ने कैनवास पर चित्रकारी कर अपनी भावनाओं को दर्शाया. कार्यक्रम का समापन पांच मार्च को होगा. इस मौके पर डॉ पीके मित्रा, डॉ एसपी खलखो, दिव्येंदू पाल, नीरज गर्ग व विद्युत सरकार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.चित्रकला उत्सव में भाग लेने वाले चित्रकारों के नाम:अर्चना दत्ता, महबूब राजा, तान्या चौधरी, डॉली कुमारी, टूंपा दास, गीता दास, मेधावी ठाकुर, अंजलि जैन व सार्थक बाधवा

Next Article

Exit mobile version