अवैध वसूली पर महासंघ ने की तालाबंदी, आश्वासन पर हटे
रांची. नामकुम रेलवे स्टेशन व अरगोड़ा टैंपो स्टैंड में ऑटो चालकों से की जा रही अवैध वसूली के विरोध में बुधवार को झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने निगम भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान महासंघ के द्वारा निगम के मुख्य गेट पर तालाबंदी की गयी. मौके पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए […]
रांची. नामकुम रेलवे स्टेशन व अरगोड़ा टैंपो स्टैंड में ऑटो चालकों से की जा रही अवैध वसूली के विरोध में बुधवार को झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने निगम भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान महासंघ के द्वारा निगम के मुख्य गेट पर तालाबंदी की गयी. मौके पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दिनेश सोनी व शमीम अख्तर ने कहा कि नगर निगम की ओर से इन दोनों स्थलों पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. इस पर तत्काल रोक लगायी जाये. प्रदर्शन के पश्चात अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश ने महासंघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की. उन्हें आश्वस्त किया कि अगर गलत तरीके से वसूली हो रही है, तो उस पर हम कार्रवाई करेंगे. प्रदर्शन में रामकुमार सिंह, मो नुरुल, अर्जुन यादव, गुड्डू श्रीवास्तव, राजकुमार सोनी, मो जमाल, महफुज व अन्य शामिल थे.