बसों की छत पर सवार होकर गये यात्री
बस स्टैंड में लगी रही यात्रियों की भीड़, खचाखच भर कर निकली बसेंरांची : होली को लेकर घर लौटने के लिए शहर के बस स्टैंडों में बुधवार को सुबह से यात्रियों की भीड़ लगी रही. बसें खचाखच भर कर निकलीं. कांटाटोली बस स्टैंड, धुर्वा बस स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड से लेकर आइटीआइ बस स्टैंड में […]
बस स्टैंड में लगी रही यात्रियों की भीड़, खचाखच भर कर निकली बसेंरांची : होली को लेकर घर लौटने के लिए शहर के बस स्टैंडों में बुधवार को सुबह से यात्रियों की भीड़ लगी रही. बसें खचाखच भर कर निकलीं. कांटाटोली बस स्टैंड, धुर्वा बस स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड से लेकर आइटीआइ बस स्टैंड में भी यात्री भरे रहे. बसों में जगह नहीं होने की वजह से यात्रियों को छत पर बैठ कर यात्रा करनी पड़ी. आइटीआइ बस स्टैंड में शाम तक यात्री दिखे. वहीं रातू रोड से बिहार के लिए निकलनेवाली बसों में पैर रखने की जगह नहीं थी. रात में भी कांटाटोली बस स्टैंड में यात्रियों को गाड़ी पकड़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. यही स्थिति रेलवे स्टेशन पर भी रही. ट्रेनों में भी खचाखच भीड़ रही. सभी यात्रियों में अपने-अपने गंतव्य पर जाने की हड़बड़ी दिखी.