पायलट सामाजिक अंकेक्षण को लेकर प्रशिक्षण
04 मनिका 1 – प्रशिक्षण में जानकारी देते जेम्स हेरेंजमनिका. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में मनरेगा के पायलट सामाजिक अंकेक्षण को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण उप प्रमुख धर्मजीत राय की अध्यक्षता में हुआ. राज्य मनरेगा वाच के संयोजक जेम्स हेरेंज ने उपस्थित मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व ग्राम प्रधानों को पायलट सामाजिक अंकेक्षण […]
04 मनिका 1 – प्रशिक्षण में जानकारी देते जेम्स हेरेंजमनिका. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में मनरेगा के पायलट सामाजिक अंकेक्षण को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण उप प्रमुख धर्मजीत राय की अध्यक्षता में हुआ. राज्य मनरेगा वाच के संयोजक जेम्स हेरेंज ने उपस्थित मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व ग्राम प्रधानों को पायलट सामाजिक अंकेक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी़ बताया कि पूर्व में पंचायतों के सामाजिक अंकेक्षण में संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहते थे, लेकिन पायलट सामाजिक अंकेक्षण में दूसरे पंचायत के प्रतिनिधि व अधिकारी शामिल रहेंगे. इससे सामाजिक अंकेक्षण में पारदर्शिता आयेगी़ प्रथम चरण में पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण 17 मार्च, पंचायतों की जनसुनवाई 18 मार्च व प्रखंड स्तर पर जनसुनवाई 20 मार्च को आयोजित होगी. मौके पर बीडीओ कुलदीप कुमार, बीपीओ कमला उरांव, मुखिया शांति देवी, बहादुर उरांव, शीला देवी, कैलासी देवी समेत सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान उपस्थित थे.