पीएमओ मोबाइल एप के लिए सुझावांे की प्रतियोगिता शुरू
नयी दिल्ली. सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के लिए मोबाइल एप विकसित करने को सुझावांे के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है. यह एप गूगल के साथ सहयोग मंे विकसित किया जायेगा. इसके दो माह मंे आने की उम्मीद है. प्रतियोगिता का मकसद एप के ढांचे व सामग्री के लिए जनता से सुझाव मांगना है. […]
नयी दिल्ली. सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के लिए मोबाइल एप विकसित करने को सुझावांे के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है. यह एप गूगल के साथ सहयोग मंे विकसित किया जायेगा. इसके दो माह मंे आने की उम्मीद है. प्रतियोगिता का मकसद एप के ढांचे व सामग्री के लिए जनता से सुझाव मांगना है. संचार एवं आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह प्रतियोगिता शुरू करते हुए कहा कि पूरे ‘माइगव’ कार्यक्रम मंे व्यापक स्तर पर नागरिकांे की भागीदारी रहेगी. यदि हम लोगांे को शामिल करंेगे तभी हमंे विभिन्न सुझाव मिलेंगे.