ट्रक-डंपर में भिड़ंत, चालक घायल…ओके
तस्वीर 01 दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व डंपरपिपरवार. भेलवाटांड़ के समीप ट्रांस्पोर्टिंग मार्ग पर मंगलवार की रात ट्रक (जेएच19ए-1426) व डंपर (जेएच 01 बीडी-1374) के बीच भिड़ंत हो गयी. हादसे में डंपर चालक नकवा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. डकरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. चालक खूंटी का […]
तस्वीर 01 दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व डंपरपिपरवार. भेलवाटांड़ के समीप ट्रांस्पोर्टिंग मार्ग पर मंगलवार की रात ट्रक (जेएच19ए-1426) व डंपर (जेएच 01 बीडी-1374) के बीच भिड़ंत हो गयी. हादसे में डंपर चालक नकवा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. डकरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. चालक खूंटी का रहनेवाला बताया जाता है. इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. सूचना मिलने पर पहुंची खलारी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.