केजीवीके एग्रो लिमिटेड ने लांच किए अपने उत्पाद

दूध व पनीर अब लोगों के लिए होगा सुलभसंवाददातारांची : केजीवीके एग्रो लिमिटेड ने मंगलवार को अपने दुग्ध उत्पादों को लांच किया़ ताजा टोंड नीले बैंड वाले पैकेट व ताजा स्टैंडर्ड दूध लाल बैंड वाले पैकेट के अलावे अब लोगों के लिए पनीर भी उपलब्ध है़ दूध व अन्य दुग्ध उत्पादों की जरूरत को देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 9:03 PM

दूध व पनीर अब लोगों के लिए होगा सुलभसंवाददातारांची : केजीवीके एग्रो लिमिटेड ने मंगलवार को अपने दुग्ध उत्पादों को लांच किया़ ताजा टोंड नीले बैंड वाले पैकेट व ताजा स्टैंडर्ड दूध लाल बैंड वाले पैकेट के अलावे अब लोगों के लिए पनीर भी उपलब्ध है़ दूध व अन्य दुग्ध उत्पादों की जरूरत को देखते हुए टोंड दूध लोगों के लिए एक लीटर व आधे लीटर के पैक पर क्रमश: 34 व 18 रुपये की दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं स्टैंडर्ड दूध के एक लीटर व आधे लीटर के पैक की कीमत क्रमश: 38 व 19 रुपये तय की गयी है.केजीवीके एग्रो डेयरी की ओर से जल्द ही कप व पाउच में दही तथा लस्सी भी बाजार में उतारी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version