सिटी स्टाइल में होली ऑफर
फोटो हैरांची. सर्जना चौक स्थित सिटी स्टाइल शोरूम में होली के अवसर पर ऑफर पेश किया गया है. यहां ग्राहकों को हर खरीदारी पर स्क्रैच कार्ड दिया जायेगा. इसमें निश्चित व इनाम जीतने का मौका मिलेगा. इसमें 100 प्रतिशत छूट से लेकर गुलाल, ठंडई जैसे इनाम भी दिये जा रहे हैं. सिटी स्टाइल के स्टोर […]
फोटो हैरांची. सर्जना चौक स्थित सिटी स्टाइल शोरूम में होली के अवसर पर ऑफर पेश किया गया है. यहां ग्राहकों को हर खरीदारी पर स्क्रैच कार्ड दिया जायेगा. इसमें निश्चित व इनाम जीतने का मौका मिलेगा. इसमें 100 प्रतिशत छूट से लेकर गुलाल, ठंडई जैसे इनाम भी दिये जा रहे हैं. सिटी स्टाइल के स्टोर मैनेजर विनय सिंह ने बताया कि होली के दौरान खरीदारी करनेवालों का ड्रॉ आठ मार्च को निकाला जायेगा. इसमें फ्रीज, एलइडी से लेकर 2 ह्वीलर जीतने का मौका मिलेगा. स्टोर में रेडिमेड कपड़ों की नयी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. इसमें बाइ वन गेट वन फ्री की सुविधा भी है. सिटी स्टाइल में एक ही छत के नीचे परिवार के सभी सदस्यों के लिए रेडिमेड कपड़ों की रेंज उपलब्ध करायी गयी है.