होम व ऑटो लोन होगा सस्ता
रांची. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कमी करने का असर जल्द ही लोगों को देखने को मिल सकता है. देश के अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक व निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दरों में कटौती करने का इशारा किया है. होम लोन लेनेवाले इसमें काफी समय से कमी की उम्मीद […]
रांची. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कमी करने का असर जल्द ही लोगों को देखने को मिल सकता है. देश के अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक व निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दरों में कटौती करने का इशारा किया है. होम लोन लेनेवाले इसमें काफी समय से कमी की उम्मीद लगाये हुए थे. विशेषज्ञों के अनुसार इस कटौती के बाद यदि बैंक लोन दर में 0.25 प्रतिशत की भी कमी करते हैं, तो लोगों को काफी राहत मिलेगी. कटौती का असर समझने के लिए हमने राजेश अग्रवाल को केस स्टडी के रूप में ले रहे हैं. राजेश अग्रवाल ने सवा साल पहले अपने मकान के लिए 50 लाख का लोन लिया. 20 साल के इस लोन के लिए उन्हें हर माह अभी 49082 रुपये चुकाना पड़ रहा है. यदि ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कमी की जाती है, तो उन्हें हर माह 48251 रुपये चुकाने होंगे. इस तरह वे हर माह 831 रुपये व साल में 9972 (लगभग 10 हजार रुपये) बचा सकेंगे. राजेश इस घोषणा से काफी खुश हैं.