रातू रोड के कई इलाकों में अनियमित जलापूर्ति से परेशानी
संवाददाता, रांचीराजधानी के रातू रोड इलाके में अनियमित जलापूर्ति किये जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. रातू रोड के शहदेव नगर, अंबा नगर, पंचशील नगर, राधा नगर, पिस्का मोड़, आनंद नगर में रहनेवाले लोगों को नियमित समय पर पानी नहीं मिल रहा है. मुहल्लेवालों का कहना है कि इन मुहल्लों में दस से […]
संवाददाता, रांचीराजधानी के रातू रोड इलाके में अनियमित जलापूर्ति किये जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. रातू रोड के शहदेव नगर, अंबा नगर, पंचशील नगर, राधा नगर, पिस्का मोड़, आनंद नगर में रहनेवाले लोगों को नियमित समय पर पानी नहीं मिल रहा है. मुहल्लेवालों का कहना है कि इन मुहल्लों में दस से 15 मिनट ही जलापूर्ति की जा रही है. लोगों की शिकायत है कि होली के अवसर पर जलापूर्ति के अनियमित रहने से कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. मुहल्लेवालों को यह पता नहीं चल पाता है कि जलापूर्ति कब की जायेगी और कितनी देर तक पानी मिलेगा. पेेयजल और स्वच्छता विभाग के अवर प्रमंडल गोंदा की ओर से इन क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है. प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेश रंजन का कहना है कि रातू रोड पाइपलाइन में कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. इस पाइपलाइन में पूर्व की तरह ही जलापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुहल्लेवासियों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई भी की जाती है.हिनू इलाके में आठ इंच की पाइपलाइन को उखाड़ाराजधानी के हिनू इलाके में चल रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में बुधवार को आठ इंच का जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से किलबर्न कॉलोनी, लोवर हिनू और आसपास के इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो गयी है. पिछले चार दिनों में सड़क चौड़ीकरण कार्य की वजह से आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है.