17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबीसी आज ही दिखायेगा डॉक्युमेंट्री

बीबीसी का दावात्रपीडि़ता के माता-पिता के सहयोग से बनी है डॉक्युमेंट्रीत्रसंपादकीय दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया गया हैलंदन. भारत सरकार ने जिस डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर प्रतिबंध की बात कही है, बीबीसी उसे तय समय आठ मार्च से से पहले ही प्रसारित करने जा रहा है. बीबीसी ने कहा है कि फिल्म में इस मुद्दे […]

बीबीसी का दावात्रपीडि़ता के माता-पिता के सहयोग से बनी है डॉक्युमेंट्रीत्रसंपादकीय दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया गया हैलंदन. भारत सरकार ने जिस डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर प्रतिबंध की बात कही है, बीबीसी उसे तय समय आठ मार्च से से पहले ही प्रसारित करने जा रहा है. बीबीसी ने कहा है कि फिल्म में इस मुद्दे को जिम्मेदारी के साथ दिखाया गया है. बीबीसी ने कहा है इससे दर्शकों को जल्द से जल्द यह प्रभावशाली वृत्तचित्र देखने का अवसर मिलेगा. बीबीसी ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि डॉक्युमेंट्री ‘स्टोरीविले-इंडियाज डॉॅटर’ का प्रसारण ब्रिटेन में बीबीसी फोर पर गुरुवार रात स्थानीय समयानुसार 10 बजे किया जायेगा.इसमें कहा गया है, ‘पीडि़ता के माता-पिता के पूरे सहयोग से बनायी गयी यह डॉक्यूमेंट्री एक जघन्य अपराध के अंदर के सच को उजागर करती है, जिससे पूरी दुनिया दहल गयी थी और भारत में महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन हुए थे.’ बयान में कहा गया है कि फिल्म में इस विषय को ‘जिम्मेदारी के साथ’ दिखाया गया है और बीबीसी के संपादकीय दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें