पीड़ित महिला की स्थिति गंभीर

रांची : राजधानी के एक निजी अस्पताल में भरती स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की स्थिति गंभीर हो गयी है. चिकित्सक के अनुसार बुधवार को महिला की स्थिति अचानक फिर से बिगड़ गयी. उनका मल्टी ऑर्गन प्रभावित हो गया है, जिस कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. ब्लड प्रेशर कम होने एवं सांस लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 5:53 AM
रांची : राजधानी के एक निजी अस्पताल में भरती स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की स्थिति गंभीर हो गयी है. चिकित्सक के अनुसार बुधवार को महिला की स्थिति अचानक फिर से बिगड़ गयी. उनका मल्टी ऑर्गन प्रभावित हो गया है, जिस कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
ब्लड प्रेशर कम होने एवं सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने लगी थी. किडनी काम नहीं करने पर मरीज का डायलीसिस किया गया. गौरतलब है कि महिला को 27 फरवरी को एक निजी अस्पताल में भरती किया गया था. एन वन एच वन की जांच के लिए मुंबई रेनबैक्सी के पास ब्लड सैंपल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट दो फरवरी को आयी, जो पोजिटिव थी.
रिम्स में भरती संदिग्ध मरीज का रिपोर्ट निगेटिव : रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में एक मार्च को भरती स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एनपी साहू ने कहा कि कोलकाता से आयी एन वन एच वन जांच रिपोर्ट निगेटिव है. राजस्थान से आने एवं फ्लू की शिकायत होने पर उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. वह पहले से बेहतर हो गया है. रिम्स में दवाएं आ गयी हैं, इसलिए मरीज को दवाओं की कमी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version