रांची : बजट सत्र के दौरान बुधवार को वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्यय पर वाद-विवाद हुआ. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्षी विधायकों ने अपनी-अपनी बातें रखी. विपक्ष ने बजट को घोषाओं का पुलिंदा करार दिया. वहीं सत्ता पक्ष ने इसे जनता को समर्पित बजट बताया.
विपक्ष से विधायक प्रदीप यादव ने बजट का विरोध करते हुए कहा कि रघुवर सरकार की ओर से पेश किये गये बजट में कुछ नया नहीं है. यह वित्तीय कुप्रंबधन का द्योतक है. विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि झारखंड में पलायन बड़ी समस्या है. इसके बावजूद सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
विधायक मनोज यादव ने कहा कि सरकार की ओर से पेश किये गये बजट में कोई नयी बात नहीं है. केंद्र सरकार के बजट की कॉपी की गयी है. सिर्फ योजनाओं का नाम बदल दिया गया है. विधायक राज कुमार यादव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में गरीबों को आवास दिलाना नहीं है.
सत्ता पक्ष की ओर से विधायक राधा कृष्ण किशोर ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहतर आर्थिक प्रबंधनवाला बजट है. इसमें अगले 25 वर्षो का भविष्य छिपा है. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बजट में संपूर्ण विकास और मानवीय मूल्यों का ख्याल रखा गया है. यह युवाओं को सौगात देनेवाला बजट है. विधायक केदार हाजरा ने सरकार की ओर से पेश किये गये बजट को अतुलनीय और सराहनीय बताया. कहा इससे रोजगार पैदा होगा.