तपकरा में पुलिस व पीएलएफआइ में मुठभेड़, बच निकला जिदन गुड़िया

कार्रवाई : तपकरा में पुलिस व पीएलएफआइ में मुठभेड़ तोरपा : तपकारा ओपी के फड़िंगा व तोरांग गांव के पास बुधवार को पीएलएफआइ उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 200 राउंड फायरिंग हुई. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी वहां से भाग निकले. मुठभेड़ के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 5:59 AM
कार्रवाई : तपकरा में पुलिस व पीएलएफआइ में मुठभेड़
तोरपा : तपकारा ओपी के फड़िंगा व तोरांग गांव के पास बुधवार को पीएलएफआइ उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 200 राउंड फायरिंग हुई. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी वहां से भाग निकले. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो देसी राइफल, एक पिस्तौल, कारतूस व अन्य सामान बरामद की है. पुलिस की ओर से देर शाम तक इलाके में छापामारी अभियान जारी था.
खूंटी के एसपी अनीश गुप्ता ने तोरपा थाने में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया के दस्ते के साथ हुई. एसपी ने बताया कि बुधवार को फडिंगा गांव के पास जिदन गुड़िया के दस्ते के होने की सूचना पुलिस की मिली थी. सूचना मिलते ही तोरपा के एसडीपीओ अनुदीप सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस व सीआरपीएफ 94 बटालियन की एक संयुक्त टीम गठित की गयी. टीम में तपकारा ओपी प्रभारी जे मुमरू भी शामिल थ़े टीम जैसे ही तोरांग जंगल के पास पहुंची, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
बाद में पुलिस का बढ़ता दबाव देख उग्रवादी वहां से फरार हो गये. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर हथियार बरामद किये गये. प्रेस कांफ्रेंस में सीआरपीएफ कमांडेंट रवींद्र भगत, असिस्टेंट कमांडेंट ओम हरि, डिप्टी कमांडेंट बीके सिंह, एएसपी अभियान पीआर मिश्र, प्रशिक्षु डीएसपी रणवीर सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय ंिसंह व थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
बरामद हथियार
राइफल-दो पीस, नाइन एमएम पिस्टल-एक पीस, .315 बोर की गोली-115 पीस, एसएलआर की गोली- तीन पीस, हीरो होंडा मोटरसाइकिल-तीन पीस, मोबाइल-तीन पीस, पीवीसी वायर-25 मीटर, पीएलएफआइ की रसीद समेत अन्य सामान.

Next Article

Exit mobile version