सुखदेव के खिलाफ बगावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से नाराज 13 पदाधिकारियों का इस्तीफा
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के खिलाफ पार्टी के बड़े नेताओं ने बगावत कर दी है. प्रदेश कमेटी से 13 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफे की कॉपी व पत्र भेज दिये हैं. पत्र में इन्होंने कहा है कि कांग्रेस के हालात से सभी मर्माहत हैं, पर प्रदेश […]
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के खिलाफ पार्टी के बड़े नेताओं ने बगावत कर दी है. प्रदेश कमेटी से 13 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफे की कॉपी व पत्र भेज दिये हैं. पत्र में इन्होंने कहा है कि कांग्रेस के हालात से सभी मर्माहत हैं, पर प्रदेश अध्यक्ष को इसकी चिंता नहीं है. आपके (प्रदेश अध्यक्ष) कार्यकाल में संसदीय व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को न केवल हार मिली, बल्कि जिल्लत का सामना करना पड़ा.
पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती : पत्र में कहा गया है कि सोनिया गांधी ने बड़ी उम्मीद के साथ आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. लेकिन आप ऐसे लोगों से घिर गये, जो केवल सब्जबाग दिखारहे हैं.
इस्तीफा देनेवाले नेताओं ने कहा है कि वर्तमान अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी किसी भी हाल में आगे नहीं बढ़ सकती. आनेवाले दिनों में इससे भी खराब स्थिति का खतरा महसूस किया जा सकता है.
दिल्ली में की थी शिकायत
सुखदेव भगत के खिलाफ मोरचा खोलनेवाले नेताओं ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अहमद पटेल, ऑस्कर फर्नाडीस और प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद से मिल कर प्रदेश अध्यक्ष के कामकाज पर नाराजगी जतायी थी. प्रदेश अध्यक्ष को बदलने का अनुरोध किया था. आरोप लगाया था कि प्रदेश अध्यक्ष संगठन को लेकर चिंतित नहीं हैं.
बड़े नेता हैं पीछे
प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ बगावत करनेवाले नेताओं को पार्टी के बड़े नेताओं का समर्थन है. प्रदीप बलमुचु, धीरज साहू, रामेश्वर उरांव, फुरकान अंसारी जैसे नेता प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ माहौल बना रहे हैं. दिल्ली में आलाकमान से इन नेताओं को मिलवाने में इनकी भी भूमिका रही. प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने सार्वजनिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष के कामकाज पर सवाल खड़ा किया है. कार्यकर्ता भी असंतुष्ट बताये जा रहे हैं.