Advertisement
स्टूडेंट्स पर चढ़ा होली का खुमार, चारों तरफ उत्साह
रांची : विद्यार्थियों पर होली का खुमार पूरी तरह से चढ़ चुका है. कैंपस में होली का हुड़दंग शुरू हो चुका है. विद्यार्थी एक-दूसरे सभी अपने दोस्तों को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इधर, हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स का घर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां भी होली की धूम है. […]
रांची : विद्यार्थियों पर होली का खुमार पूरी तरह से चढ़ चुका है. कैंपस में होली का हुड़दंग शुरू हो चुका है. विद्यार्थी एक-दूसरे सभी अपने दोस्तों को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इधर, हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स का घर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां भी होली की धूम है. दोस्तों को रंग अबीर लगा कर सबको विदा कर रहे हैं. जो हॉस्टल में ही रहेंगे, वे भी होली को लेकर पूरे उत्साह में हैं.
होलिका दहन आज और रंगों की बौछार कल
रांची : रंगों का त्योहार होली छह मार्च को है. गुरुवार की रात 10.39 बजे से छह को रात 12.44 बजे तक प्रतिपदा है. इस कारण होली खेलने के लिए सारा दिन का समय मिलेगा. पांच मार्च को होलिका दहन है. डॉ सुनील बम्र्मन ने कहा कि गुरुवार को वाराणसी पंचांग के अनुसार शाम 5.47 बजे सूर्यास्त है. इसके बाद से लेकर 10.38 के बीच होलिका दहन होगा. इसी दिन स्नान दान व व्रत की पूर्णिमा भी है. इस बार होली से पहले व होली के बाद 14 मार्च तक लग्न है. 14 मार्च से ही खरमास शुरू है.
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने गुलाल-अबीर लगा कर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. कैंपस में फस्र्ट, सेकेंड, थर्ड व फिफ्थ इयर के बच्चों ने जम कर होली खेली. अबीर से सराबोर कर दिया. फस्र्ट इयर की श्वेता ने बताया कि इस साल होली में खूब हुड़दंग करने का इरादा है. इसकी शुरुआत हमने कैंपस से ही कर दी है. थर्ड इयर के छात्र आयुष का कहना है कि हमारे लिए होली यादगार होना चाहिए. फ्रेंड्स जहां भी हों कैंपस की होली को याद रखेंगे. श्रद्धा का कहना है कि होलियाना मूड की शुरुआत हो चुकी है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी
ब्रांबे स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी घर जाने से पूर्व जम कर होली का मजा लिया. यहां लगभग सभी राज्यों से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. कैंपस में सुबह से ही होली का माहौल दिखा. फोर्थ इयर के छात्र रूदेव ने कहा कि कैंपस में होली खेलने का अपना मजा है. इस तरह की होली जीवन भर याद रहती है. लवनीत कहते हैं कि कैंपस में होली मनाने की योजना पहले से ही थी. हमने खूब मस्ती की.
रांची वीमेंस कॉलेज हॉस्टल
रांची वीमेंस कॉलेज के छात्रवास में जमकर होली खेली गयी. सबने एक-दूसरे को होली की बधाई दी. छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल और लॉज की होली घर की होली से अलग होती है. यह होली हमेशा याद रहती है. पिछले साल दोस्तों के साथ भागा भागी. मिट्टी, बालू, रंग, पानी की होली आज भी याद है.
शिप्रा लॉज
शिप्रा लॉज में भी होली की धूम रही. छात्राओं ने जमकर मस्ती की. निखत, दीक्षा, एंड्रीला, नेहा, अंजलि, सिमरन, स्वाति, संगीता, प्रियंका, ज्योति, प्रियांशु दीक्षा ने बताया कि कुछ दोस्त होली में घर जा रही हैं, तो कई लॉज में ही होली मनायेंगी. पिछले साल रेन सावर ने होली को यादगार बना दिया.
सचदेवा शिक्षण संस्थान
सचदेवा शिक्षण संस्थान के स्टूडेंट्स ने भी होली की मस्ती की. छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कपड़ा फाड़ होली मजेदार होती है. अभिषेक ने कहा कि कपड़ा फाड़ होली बहुत याद आती है. वहीं नेहा ने कहा कि हमारी टोली घर में छुपी दोस्तों को बाहर निकालती है.
आज और कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें
रांची : होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. होली के अवसर पर हुड़दंगियों, आपसी झगड़ों व नशापान कर वाहन चलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. कंट्रोल रूम में दंडाधिकारियों के अलावा सशस्त्र बल, लाठी बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. 500 गृहरक्षकों की भी तैनाती की जायेगी. पांच और छह मार्च को शराब दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement