होली मिलन में जुटे नोबा के सदस्य

रांची. नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संघ (नोबा) रांची इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आइएमएए हाल करम टोली में आयोजित समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत होलिका दहन से हुई. संघ के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. पूर्ववर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 3:02 PM

रांची. नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संघ (नोबा) रांची इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आइएमएए हाल करम टोली में आयोजित समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत होलिका दहन से हुई. संघ के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने देश की एकता व प्रगति के संदेश दिये. समारोह में नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति नरेंद्र भगत, नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संघ रांची इकाई के अध्यक्ष प्रयाग दूबे, सचिव शोबित मेहता, डॉ अमलेंदु शेखर मित्रा, कलानंद सिंह और स्वरूप प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version