तीन माह से खराब है चापानल
फोटो- 3 खराब पड़ा चापानलसिल्ली. सिल्ली के रूगड़ी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप लगा चापानल तीन माह से खराब है. केंद्र की सेविका ने बताया कि चापानल खराब रहने के कारण दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि गरमी शुरू हो गयी है. पानी की समस्या को देखते […]
फोटो- 3 खराब पड़ा चापानलसिल्ली. सिल्ली के रूगड़ी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप लगा चापानल तीन माह से खराब है. केंद्र की सेविका ने बताया कि चापानल खराब रहने के कारण दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि गरमी शुरू हो गयी है. पानी की समस्या को देखते हुए इसे अविलंब बनाने की जरूरत है.