रांची क्लब में बसंतकालीन गुलाब प्रदर्शनी आज
रांची. द रोज सोसाइटी ऑफ रांची की 87वीं गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन आठ मार्च 2015 को रांची क्लब में होगा. उदघाटन बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ मनोज कुमार मिश्र होंगे. सचिव डॉ हर प्रकाश बहल ने बताया कि आठ वर्गों व 72 खंडों में इस प्रदर्शनी में नये प्रतियोगियों, छोटे बगानों तथा स्कूलों के लिए […]
रांची. द रोज सोसाइटी ऑफ रांची की 87वीं गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन आठ मार्च 2015 को रांची क्लब में होगा. उदघाटन बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ मनोज कुमार मिश्र होंगे. सचिव डॉ हर प्रकाश बहल ने बताया कि आठ वर्गों व 72 खंडों में इस प्रदर्शनी में नये प्रतियोगियों, छोटे बगानों तथा स्कूलों के लिए अलग-अलग वर्गों का प्रावधान रखा गया है. यहां पर एक अलग वर्ग पार्क के लिए रखा गया है. स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गुलाब सज्जा का अलग खंड रहेगा. व्यक्तिगत तथा संस्थागत गुलाब चित्र, मोम, वस्त्र व कागज से बने गुलाब शिल्प, गुलाब कशीदाकारी, गुलाब छाया चित्र आदि के प्रदर्शन भी होंगे. प्रदर्शनी दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक खुली रहेगी. प्रवेश नि:शुल्क है.