…….होली के गीतों पर झूमे सीआरपीएफ के जवान…ओके
खूंटी. खूंटी स्थित सीआरपीएफ 94 बटालियन के मुख्यालय में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जवानों का हौसला बढ़ाने के लिये एसपी अनीश गुप्ता, कमांडेंट रवींद्र भगत, एएसपी पीआर मिश्र, सेकेंड इन कमान श्रीओम हरि, सीएमओ डॉ रवींद्र कुमार, उप कमांडेंट पंकज मिश्र समेत कई अधिकारी मौजूद थे. रंग बरसे भींगे चुनर वाली … […]
खूंटी. खूंटी स्थित सीआरपीएफ 94 बटालियन के मुख्यालय में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जवानों का हौसला बढ़ाने के लिये एसपी अनीश गुप्ता, कमांडेंट रवींद्र भगत, एएसपी पीआर मिश्र, सेकेंड इन कमान श्रीओम हरि, सीएमओ डॉ रवींद्र कुमार, उप कमांडेंट पंकज मिश्र समेत कई अधिकारी मौजूद थे. रंग बरसे भींगे चुनर वाली … गीत के साथ होली समारोह की शुरुआत हुई. इस दौरान जवानों ने एसपी व कमांडेंट को कंधों पर उठा कर जम कर डांस किया. कार्यक्रम के अंत में एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.