पूंजीपतियों के अच्छे दिन आये हैं : सूर्यपत सिंह

भाकपा का जिला सम्मेलननगरऊंटारी (गढ़वा). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सातवां जिला सम्मेलन स्थानीय जल क्रांति भवन में संपन्न हो गया. सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य गणेश सिंह ने झंडोत्तोलन कर व शहीद वेदी पर फूल माला अर्पित कर किया. सम्मेलन के पर्यवेक्षक व पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड सूर्यपत सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 6:02 PM

भाकपा का जिला सम्मेलननगरऊंटारी (गढ़वा). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सातवां जिला सम्मेलन स्थानीय जल क्रांति भवन में संपन्न हो गया. सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य गणेश सिंह ने झंडोत्तोलन कर व शहीद वेदी पर फूल माला अर्पित कर किया. सम्मेलन के पर्यवेक्षक व पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड सूर्यपत सिंह ने उदघाटन किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मोदी के अच्छे दिन कॉरपोरेटों व पूंजीपतियों के लिए है, आम आदमी के लिए नहीं. मोदी मजदूरों, ट्रेड यूनियनों का अधिकार व श्रम कानूनों को समाप्त करने, किसानों के भूमि अधिग्रहण कानून में अध्यादेश द्वारा बदलाव लाकर किसानों को जमीन से बेदखल करने जैसा कानून किसान विरोधी है. रेल बजट में माल भाड़ा में 10 प्रतिशत वृद्धि कर जीवनोपयोगी वस्तुओं की कीमत बढ़ाने का काम किया है. सम्मेलन को गणेश सिंह व राजकुमार सिंह ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने राजनैतिक व सांगठनिक प्रतिवेदन पेश किया. प्रतिवेदन पर राजकुमार महतो, इसहाक अंसारी, नरेश बैठा, विजय सिंह, खलील खां, श्री राम, राजकुमार सहित अन्य ने हिस्सा लिया तथा कुछ सुझाव के बाद सचिव ने प्रस्ताव को पारित कराया अगले सत्र के लिए 13 सदस्यीय जिला परिषद का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से राजकुमार राम जिला सचिव चुने गये. राज्य सम्मेलन के लिए 10 सदस्यों का चुनाव किया गया. संचालन तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल कामरेड नौरंगी पाल, रामनाथ उरांव व गोपाल जी ने किया.

Next Article

Exit mobile version