वर्षों बाद लक्ष्य पाने के करीब वरीय संवाददाता, रांची सीसीएल लगातार दूसरे साल 50 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन करेगा. छह मार्च तक सीसीएल का उत्पादन 49.3 मिलियन टन हो गया था. एक-दो दिनों में कंपनी 50 मिलियन टन से अधिक उत्पादन कर लेगी. इस बार कंपनी लक्ष्य पाने के बहुत करीब पहुंच गयी है. कोयला मंत्रालय ने सीसीएल को 55 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया था. कंपनी प्रबंधन का कहना है कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में करीब 14 फीसदी अधिक उत्पादन है. उम्मीद है कि इस बार कंपनी लक्ष्य से अधिक उत्पादन कर पायेगी. वर्षों के बाद ऐसा होने की उम्मीद है. 2013-14 में भी सीसीएल के उत्पादन 50 मिलियन टन से अधिक हुआ था. अभी कंपनी हर दिन करीब 40 हजार टन से अधिक कोयले का उत्पादन कर रही है. होली के कारण दो-तीन दिनों तक उत्पादन औसत से कम हुआ. इसीएल, बीसीसीएल व सीसीएल लक्ष्य से आगे कोल इंडिया उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है. फरवरी माह तक कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य 450.14 मिलियन टन था. इसकी तुलना में 436.96 मिलियन टन उत्पादन हुआ. यह लक्ष्य का करीब 97 फीसदी है. पिछले साल की तुलना में सबसे अधिक उत्पादन दर सीसीएल का है. झारखंड में संचालित तीनों कंपनियां (सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल) उत्पादन लक्ष्य से आगे चल रही है. शेष राज्यों की कंपनियां लक्ष्य से पीछे चल रही हैं. कंपनियों का उत्पादन ( फरवरी माह तक, मिलियन टन में) कंपनी लक्ष्यउत्पादन इसीएल33.8035.01बीसीसीएल30.7130.84सीसीएल46.9049.30एनसीएल69.3662.81डब्ल्यूसीएल39.5336.49एसइसीएल116.50114.16एमसीएल112.50108.97
BREAKING NEWS
लगातार दूसरी बार 50 मिलियन टन से अधिक उत्पादन करेगा सीसीएल
वर्षों बाद लक्ष्य पाने के करीब वरीय संवाददाता, रांची सीसीएल लगातार दूसरे साल 50 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन करेगा. छह मार्च तक सीसीएल का उत्पादन 49.3 मिलियन टन हो गया था. एक-दो दिनों में कंपनी 50 मिलियन टन से अधिक उत्पादन कर लेगी. इस बार कंपनी लक्ष्य पाने के बहुत करीब पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement