कलश यात्रा के साथ मानस पाठ संपन्न…ओके
फोटो – 1 – कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.सोनाहातू. प्रखंड के काशीडीह गांव में आयोजित तीन दिवसीय मानस पाठ प्रवचन शनिवार को संपन्न हो गया. इससे पूर्व मुरूतडीह सतिया से कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 111 महिलाएं शामिल हुईं. कलश के जल से अभिषेक के बाद मानस पाठ का समापन हुआ. अनुष्ठान को सफल बनाने […]
फोटो – 1 – कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.सोनाहातू. प्रखंड के काशीडीह गांव में आयोजित तीन दिवसीय मानस पाठ प्रवचन शनिवार को संपन्न हो गया. इससे पूर्व मुरूतडीह सतिया से कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 111 महिलाएं शामिल हुईं. कलश के जल से अभिषेक के बाद मानस पाठ का समापन हुआ. अनुष्ठान को सफल बनाने में देवनाथ महतो, भजोहरि महतो, दिनेश महतो, मनसा लोहरा, रंजीत,उमेश, सुनील, सहचरी देवी आदि ने सहयोग किया.