…होली की मस्ती में डूबे लोग….ओके
खलारी. खलारी व आसपास के इलाकों में पारंपरिक तरीके से होली मनायी गयी. सम्मत के दिन से ही होली की धमक दिखने लगी थी. होली के दिन सुबह होते ही युवकों की टोली सड़कों पर निकल आयी. बच्चे व महिलाएं भी रंग खेलने में पीछे नहीं रहे. चौक -चौराहे होली के गीत से गुंजायमान रहे. […]
खलारी. खलारी व आसपास के इलाकों में पारंपरिक तरीके से होली मनायी गयी. सम्मत के दिन से ही होली की धमक दिखने लगी थी. होली के दिन सुबह होते ही युवकों की टोली सड़कों पर निकल आयी. बच्चे व महिलाएं भी रंग खेलने में पीछे नहीं रहे. चौक -चौराहे होली के गीत से गुंजायमान रहे. धमधमिया, बी टाइप, शांतिनगर व महावीरनगर में होली के मौके मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शाम में लोगों एक -दूसरे के घर जाकर बड़ों का आशीर्वाद लिया. होली के दौरान कई जगहों मारपीट की घटना भी हुई. शराब व मीट की खूब हुई बिक्रीहोली के दिन खलारी कोयलांचल में लगभग 10 लाख रुपये के शराब व मीट की बिक्री हुई. सुबह होते ही मीट व मुर्गा की दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी. प्रशासन द्वारा शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिये जाने के बावजूद क्षेत्र में शराब की कमी हुई. लोगों ने पहले से ही शराब स्टॉक कर रखा था. कई जगह ब्लैक में शराब की बिक्री हुई.