झड़प में दो घायल, मामला दर्ज
होलिका दहन को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़पनगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचरिया ग्राम में होलिका दहन के स्थल को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़क हो गया. झड़प में अविनाश कुमार व विकास जायसवाल घायल हो गये. होलिका दहन करने गये ग्रामीण जब स्थल पर पहुंचे, तो कुछ युवकों ने विजय […]
होलिका दहन को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़पनगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचरिया ग्राम में होलिका दहन के स्थल को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़क हो गया. झड़प में अविनाश कुमार व विकास जायसवाल घायल हो गये. होलिका दहन करने गये ग्रामीण जब स्थल पर पहुंचे, तो कुछ युवकों ने विजय रावत के पुआल में आग लगा दी तथा गाय के लिए बनाये गये झोपड़ी को भी तोड़ दिया. ग्रामीण गैरमजरूआ जमीन पर विजय रावत द्वारा पुआल रखने से काफी नाराज थे. जब पुलिस पुआल में लगे आग को बुझाने लगी, तो ग्रामीण पुलिस को मना करने लगे. इससे मामला बढ़ गया. पुलिस के बल प्रयोग करते ही उग्र ग्रामीण पत्थरबाजी करने लगे. स्थिति बिगड़ने की खबर मिलने पर थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती अतिरिक्त पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा मामले को संभाला. इधर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.