गारू में पॉलीथिन का होली दहन
गारू. गारू में इस वर्ष भी पॉलीथिन का होली दहन किया गया. प्रखंड में विगत तीन वर्ष से पॉलीथिन की होलिका जलायी जाती है. लोगों का मानना है कि पॉलीथिन जानलेवा है. यह पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ मवेशियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है. कृषि योग्य भूमि की उर्वर क्षमता कम कर रहा […]
गारू. गारू में इस वर्ष भी पॉलीथिन का होली दहन किया गया. प्रखंड में विगत तीन वर्ष से पॉलीथिन की होलिका जलायी जाती है. लोगों का मानना है कि पॉलीथिन जानलेवा है. यह पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ मवेशियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है. कृषि योग्य भूमि की उर्वर क्षमता कम कर रहा है. प्रमुख मंगल उरांव ने लोगों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की है.