खाली दिखी सड़कें, जाम मुक्त रहा शहर
शहर में कहीं नहीं रही भीड़रांची. शनिवार को शहर की सड़कें खाली रहीं. सड़कों पर गाडि़यां दौड़ती रहीं. कहीं भी जाम का नजारा नहीं दिखा. चौक-चौराहों पर भी ट्रैफिक पुलिस को मशक्कत नहीं करनी पड़ी. यहां तक कि मेन रोड, रातू रोड, अपर बाजार, लालपुर, कांटाटोली का इलाका भी जाम मुक्त रहा. इन इलाकों में […]
शहर में कहीं नहीं रही भीड़रांची. शनिवार को शहर की सड़कें खाली रहीं. सड़कों पर गाडि़यां दौड़ती रहीं. कहीं भी जाम का नजारा नहीं दिखा. चौक-चौराहों पर भी ट्रैफिक पुलिस को मशक्कत नहीं करनी पड़ी. यहां तक कि मेन रोड, रातू रोड, अपर बाजार, लालपुर, कांटाटोली का इलाका भी जाम मुक्त रहा. इन इलाकों में भी गाडि़यां तेजी से आती-जाती रहीं. सड़क पर गिनी-चुनी गाडि़यां ही दिखीं. वहीं अधिकतर दुकान-प्रतिष्ठान भी बंद रहे. होली का दूसरे दिन होने की वजह से शहर का ऐसा नजारा दिखा. सुबह से लेकर दोपहर तक आइटीआइ बस स्टैंड में भी काफी कम यात्री दिखे. वहां स्टैंड के होटल व दुकानें भी बंद रहीं.