15 मार्च के बाद आयेंगे रांची, नौ मार्च को भाजपा के मंत्री करेंगे जिलों में प्रवासवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य में पार्टी की ओर से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. 15 मार्च के बाद श्री शाह रांची आयेंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से कार्यक्रम की तिथि तय की जा रही है. श्री शाह यहां पर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी अनंत ओझा, सह प्रदेश प्रभारी प्रदीप वर्मा के साथ जिला स्तर पर बनाये सदस्यता प्रभारियों के साथ बैठक कर जानकारी हासिल करेंगे. साथ ही 50 लाख के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने का टिप्स भी देंगे. सूत्रों के अनुसार, अब तक भाजपा ने राज्य में 17 लाख से अधिक लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाया है. सदस्यता अभियान 31 मार्च तक चलेगा. ऐसे में लक्ष्य हासिल पार्टी की ओर से प्रत्येक दिन एक लाख से अधिक लोगों को सदस्य बनाना होगा. सांसद, विधायक के साथ साथ पार्टी ने मंत्रियों को जिम्मेवारी सौंपी है. इन्हें नौ मार्च को अलग-अलग जिलों में प्रवास कर सदस्यता अभियान को सफल बनाने को कहा गया है. पार्टी की ओर से अलग-अलग मोरचों और प्रकोष्ठ को भी लक्ष्य दिया गया है. प्रदेश सदस्यता प्रभारी अनंत ओझा ने बताया कि सदस्यता अभियान अभियान समाप्त होने के बाद आवेदनों की स्क्रूटनी की जायेगी. सूची प्रखंड अध्यक्षों के पास भेजी जायेगी. अगर इसमें से कोई गलत व्यक्ति पार्टी का सदस्य बन गया है तो उसका नाम हटाया जायेगा. इसके बाद पार्टी से जुड़ने वाले नये सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे अमित शाह
15 मार्च के बाद आयेंगे रांची, नौ मार्च को भाजपा के मंत्री करेंगे जिलों में प्रवासवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य में पार्टी की ओर से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. 15 मार्च के बाद श्री शाह रांची आयेंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से कार्यक्रम की तिथि तय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement