बाबूलाल की न्याय यात्रा नौ से
वरीय संवाददाता, रांचीकेंद्र और राज्य सरकार पर जन विरोधी फैसलों का आरोप लगाते हुए झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी नौ मार्च से जनता के बीच जायेंगे. पार्टी ने इसका नाम न्याय यात्रा दिया है. यह यात्रा छह चरणों में चलेगा. पहले चरण के न्याय यात्रा में श्री मरांडी नौ से 15 मार्च तक गोड्डा, साहेबगंज, देवघर, […]
वरीय संवाददाता, रांचीकेंद्र और राज्य सरकार पर जन विरोधी फैसलों का आरोप लगाते हुए झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी नौ मार्च से जनता के बीच जायेंगे. पार्टी ने इसका नाम न्याय यात्रा दिया है. यह यात्रा छह चरणों में चलेगा. पहले चरण के न्याय यात्रा में श्री मरांडी नौ से 15 मार्च तक गोड्डा, साहेबगंज, देवघर, जामताड़ा, दुमका एवं बोकारो जायेंगे. श्री मरांडी जनता के बीच जाकर बतायेंगे कि भाजपा सरकार ने कैसे असंवैधानिक तरीके से झाविमो के छह विधायकों को पद एवं पैसे का प्रलोभन देकर अपनी पार्टी में शामिल किया. श्री मरांडी जनता को यह भी बतायेंगे कि कैसे भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान, आदिवासी और दलित विरोधी है. पार्टी की ओर से न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्षों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इन्हें कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को लेकर क्षेत्र में पोस्टर बनैर लगाने का निर्देश दिया गया है.न्याय यात्रा के कार्यक्रमजिलातिथिगोड्डानौ मार्चसाहेबगंज10 मार्चदेवघर11 मार्चजामताड़ा13 मार्चदुमका14 मार्चबोकारो15 मार्च