एमबीबीएस की कक्षाएं 11 मार्च से

36 दिन स्थगित रहने के बाद शुरू होंगी कक्षाएंफोटो–रिम्स का संवाददाता, रांचीरिम्स में एमबीबीएस की कक्षाएं 11 मार्च से शुरू हो जायेगी. रिम्स प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. विद्यार्थियों को 10 मार्च तक हॉस्टल में शिफ्ट होने का निर्देश दिया गया है. उनसे आवंटित हॉस्टल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 7:02 PM

36 दिन स्थगित रहने के बाद शुरू होंगी कक्षाएंफोटो–रिम्स का संवाददाता, रांचीरिम्स में एमबीबीएस की कक्षाएं 11 मार्च से शुरू हो जायेगी. रिम्स प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. विद्यार्थियों को 10 मार्च तक हॉस्टल में शिफ्ट होने का निर्देश दिया गया है. उनसे आवंटित हॉस्टल में ही रहने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कक्षाएं शुरू होने के आदेश के बाद सोमवार से रिम्स परिसर में चल-पहल दिखने की उम्मीद जग गयी है. इधर हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया गया है. 36 दिन बाद शुरू होंगी कक्षाएं रिम्स में एमबीबीएस की कक्षाएं 36 दिन स्थगित रहने के बाद शुरू हो रही है. हॉस्टल में मारपीट के बाद तीन फरवरी से एमबीबीएस की कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी थी. हॉस्टल खाली करा दिया गया था. मजिस्ट्रेट की देखरेख में हॉस्टल का पुन: आवंटन किया गया. हॉस्टल में रिम्स एंटी रैगिंग कमेटी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों का फोन नंबर भी चस्पां कराया जायेगा.कोट:::एमबीबीएस की कक्षाएं 11 मार्च से शुरू होगी, इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दे दी गयी है. नौ एवं 10 मार्च तक विद्यार्थियों को हॉस्टल में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है. हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स

Next Article

Exit mobile version