देश का 37 वां यंग इंडियन चैप्टर झारखंड में खुला, युवाओं को मंच पर लाने का प्रयासफोटो है (हैरी-2,3,4)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीआइआइ यंग इंडियन (वाइआइ) के झारखंड चैप्टर का गठन किया गया. जिसमें सीटीसी इंडियन के कंपनी डेवलपमेंट के निदेशक विशाल कुमार अग्रवाल को संस्थापक चेयरमैन बनाया गया. यह देश का 37 वां चैप्टर होगा. यंग इंडियन सीआइआइ द्वारा 2002 में गठित किया गया था. युवा उद्यमियों और प्रोफेशनल को आगे लाने के लिए यह देश में अपने तरह का अनूठा प्रयोग किया गया था. इसमें 1800 डायरेक्ट सदस्य हैं और 34 शहरों में इसका चैप्टर काम कर रहा है. 23 राज्यों में इसकी मौजूदगी है. इसमें 11 हजार छात्रों को सीधे तौर पर जोड़ा गया है, जिसका नाम युवा रखा गया है. इसके जरिये 21 से 40 साल तक की उम्र तक के युवाओं को आगे लाया जायेगा. करीब 6 लाख लोगों को इसके माध्यम से जड़ा जायेगा. झारखंड के यंग इंडियन में हाइको इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर व सीइओ तापस कुमार साहू को फाउंडर को चेयरमैन बनाया गया है.
सीआइआइ यंग इंडियन के चेयरमैन बने विशाल अग्रवाल
देश का 37 वां यंग इंडियन चैप्टर झारखंड में खुला, युवाओं को मंच पर लाने का प्रयासफोटो है (हैरी-2,3,4)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीआइआइ यंग इंडियन (वाइआइ) के झारखंड चैप्टर का गठन किया गया. जिसमें सीटीसी इंडियन के कंपनी डेवलपमेंट के निदेशक विशाल कुमार अग्रवाल को संस्थापक चेयरमैन बनाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement