दुआ कीजिए, पैर न कटे बच्ची का

रांची: रिम्स के डी टू वार्ड में भरती बिशुनपुर (गुमला) की अमृता उर्फ रीता (10) का बुधवार को ऑपरेशन होगा. चिकित्सकों ने बताया कि पहले बच्ची का सड़ रहा पैर बचाने की कोशिश की जायेगी. जब बात जिंदगी पर आयेगी, तभी उसका पैर काटा जायेगा. बच्ची का इलाज कर रहे डॉ एलबी मांझी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 6:11 AM

रांची: रिम्स के डी टू वार्ड में भरती बिशुनपुर (गुमला) की अमृता उर्फ रीता (10) का बुधवार को ऑपरेशन होगा. चिकित्सकों ने बताया कि पहले बच्ची का सड़ रहा पैर बचाने की कोशिश की जायेगी. जब बात जिंदगी पर आयेगी, तभी उसका पैर काटा जायेगा. बच्ची का इलाज कर रहे डॉ एलबी मांझी ने कहा कि अमृता से उनका आत्मिक जुड़ाव हो गया है. वह जब उसे देखने जाते हैं, तो वह कहती है, पापा मेरा पैर बचा लो. उसकी करुणा भरी आवाज मेरे दिल को छू जाती है. ऑपरेशन में लगनेवाला रॉड मैं खुद खरीद कर लाया हूं.

दिल खोल कर मदद कर रहे हैं लोग
रिम्स में बच्ची को मदद करनेवाले लोगों का तांता लगा रहा. मेयर की प्रत्याशी वर्षा गाड़ी मंगलवार को रिम्स गयी और अमृता का हाल-चाल पूछा. वर्षा ने आर्थिक मदद भी की. समाजसेवी निक्की शर्मा ने बच्ची को तीन हजार रुपये दिये. उन्होंने बच्ची के ऑपरेशन के बाद दवा में होनेवाले खर्च को देने का वादा किया.

झारखंड विधानसभा के कई कर्मी भी मंगलवार को रिम्स पहुंचे और 13 हजार 500 रुपये की आर्थिक मदद दी. कर्मियों ने इससे पहले भी बच्ची को 11 हजार की मदद दी थी. इनमें सूरज अखौरी, संजू कुमार, बुद्धदेव यादव, अनूप कच्छप, देव कुमार, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. मोरहाबादी निवासी आलोक कुमार उर्फ चुन्नू ने बच्ची को मदद दिलाने में अहम भूमिका निभायी. राजनीतिक दल भी आगे आ रहे हैं. झाविमो नेता अर्जुन राम व आजसू नेता शिवनाथ तिग्गा बुधवार को बच्ची का हालचाल जानने रिम्स जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version