विकलांगता जांच शिविर का आयोजन
फोटो: 7 एसआईएम: 5- शिविर में जांच करते अधिकारीकुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड मुख्यालय पंचायत भवन में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सिमडेगा से आए डॉ आनंद खाखा, डॉ नंदजी, डॉ के डी चौधरी ने विकलांगता की जांच की. कुछ लोगांे को सुझाव दिया गया कि आप लोग सदर अस्पताल मंे आकर इलाज करायें. कुछ […]
फोटो: 7 एसआईएम: 5- शिविर में जांच करते अधिकारीकुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड मुख्यालय पंचायत भवन में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सिमडेगा से आए डॉ आनंद खाखा, डॉ नंदजी, डॉ के डी चौधरी ने विकलांगता की जांच की. कुछ लोगांे को सुझाव दिया गया कि आप लोग सदर अस्पताल मंे आकर इलाज करायें. कुछ लोगों में गूंगा और बहरापन भी पाया गया. सभी लोगों को सदर अस्पताल रांची जाने की सलाह चिकित्सकों ने दिये. कुरडेग पंचायत मंे 12 लोगों को प्रमाण बना कर पंचायत सचिव के पास भेज देने की बात कही. जो लोग छुट गये हैं वे सिमडेगा सिविल सर्जन सदर अस्पताल मंे जाकर प्रमाण पत्र बनवा लें. हर माह 15 एंव 30 तारीख को प्रमाण पत्र बनता है. शिविर में मुख्य रु प से मुखिया नीलम प्रतिमा कुजूर उपस्थित थी. नौ मार्च को चाडरीमुंडा, 10 को खिंडा, 11 को गिड़याजोर, 12 को हेठमा मंे शिविर आयोजित का आयोजन किया गया है.