बयान के बाद होगी कार्रवाई: एसपी

सिमडेगा. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दिल्ली से एक युवती को मुक्त करा कर सिमडेगा लाया गया है. युवती के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि दलालों ने उसकी बेटी को दिल्ली में बेच दिया है. इधर सिमडेगा से एक टीम दिल्ली गयी तथा युवती को सिमडेगा लायी. इधर एसपी राजीव रंजन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:02 PM

सिमडेगा. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दिल्ली से एक युवती को मुक्त करा कर सिमडेगा लाया गया है. युवती के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि दलालों ने उसकी बेटी को दिल्ली में बेच दिया है. इधर सिमडेगा से एक टीम दिल्ली गयी तथा युवती को सिमडेगा लायी. इधर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि युवती द्वारा 164 का बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर युवती ने कह रही थी कि वह पुन: दिल्ली चली जायेगी. वह अपनी मरजी से दिल्ली गयी थी.