ट्रेलर की चपेट में आने से एक की मौत

7 एसआईएम: 2- दुर्घटानाग्रस्त ट्रेलर.कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा पुलिया के पास पांच मार्च को ट्रेलर की चपेट में आने से पुतरीटोली निवासी हलु झोरा (50 वर्ष) नामक मजदूर की मौत हो गयी. ट्रेलर (आर जे 02 एल ए-5872) कोलेबिरा से रांची की ओर जा रहा था. पुलिया के पास पहुंचते ही ट्रेलर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:02 PM

7 एसआईएम: 2- दुर्घटानाग्रस्त ट्रेलर.कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा पुलिया के पास पांच मार्च को ट्रेलर की चपेट में आने से पुतरीटोली निवासी हलु झोरा (50 वर्ष) नामक मजदूर की मौत हो गयी. ट्रेलर (आर जे 02 एल ए-5872) कोलेबिरा से रांची की ओर जा रहा था. पुलिया के पास पहुंचते ही ट्रेलर का अगला टायर फट गया. टायर फटने के बाद ट्रेेलर चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. पैदल अघरमा जा रहे हलु झोरा को रांैदते हुए पुलिया के नीचे जा गिरा. ट्रेलर की चपेट में आने से हलु की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घटना के बाद ट्रेलर चालक व खलासी वाहन छोड़ कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version