रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ 10 से
रांची. श्री महावीर मंडल के मंत्री सतीश यादव ने कहा कि श्री रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ प्रथम मंगलवारी शोभायात्रा के साथ 10 मार्च को हनुमान मंदिर महावीर चौक से होगा. सुबह सात बजे से गणेश मंदिर में श्री गणेश की आरती, 7.30 बजे से बजरंगबली की आरती एवं आठ बजे बजरंग बली झंडे का विधि-विधान […]
रांची. श्री महावीर मंडल के मंत्री सतीश यादव ने कहा कि श्री रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ प्रथम मंगलवारी शोभायात्रा के साथ 10 मार्च को हनुमान मंदिर महावीर चौक से होगा. सुबह सात बजे से गणेश मंदिर में श्री गणेश की आरती, 7.30 बजे से बजरंगबली की आरती एवं आठ बजे बजरंग बली झंडे का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अखाड़े में स्थापित किया जायेगा. द्वितीय मंगलवारी 17 मार्च, तृतीय मंगलवारी 24 मार्च एवं 27 मार्च को अष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा. 28 मार्च को नवमी महोत्सव का आयोजन महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा. 29 मार्च को विजय दशमी महोत्सव श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा के तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा.