नक्सल इलाके के लिए योजना बनायें

सड़क, बिजली, पानी के लिए बनेगी योजनामुख्य सचिव ने जिलों के उपायुक्तों को दिया आदेश10 सेक्टर में बांट कर सारंडा की तर्ज पर होगा कामवरीय संवाददाता, रांचीनक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व स्कूल की व्यवस्था को ठीक करने के लिए मुख्य सचिव राजीव गौबा ने उपायुक्तों को योजना बनाने का आदेश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:02 PM

सड़क, बिजली, पानी के लिए बनेगी योजनामुख्य सचिव ने जिलों के उपायुक्तों को दिया आदेश10 सेक्टर में बांट कर सारंडा की तर्ज पर होगा कामवरीय संवाददाता, रांचीनक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व स्कूल की व्यवस्था को ठीक करने के लिए मुख्य सचिव राजीव गौबा ने उपायुक्तों को योजना बनाने का आदेश दिया है. नक्सल प्रभावित इलाकों को 10 सेक्टर में बांट कर इस योजना पर काम किया जायेगा. इसमें हजारीबाग-बोकारो सीमा पर स्थित झुमरा, दुमका का शिकारीपाड़ा, गढ़वा का भंडरिया, गुमला-लोहरदगा का बिशुनपुर, लातेहार का चैनपुर व सरयू का इलाका, खूंटी का कोयलकारो क्षेत्र, चतरा का हंटरगंज-प्रतापपुर इलाका आदि शामिल है. योजना के मुताबिक जिस तरह सारंडा क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त करा कर वहां विकास योजनाएं शुरू की गयी थीं, उसी तरह अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में काम शुरू किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद प्रभावित इलाके में सबसे पहले सड़क बनायी जायेगी. गांवांे को सड़क से जोड़ा जायेगा. साथ ही सभी गांवों में बिजली की सुविधा दी जायेगी. जहां पर बिजली की सुविधा देना संभव नहीं होगा, वहां पर सोलर लाइट लगाया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणांे को पीने का शुद्ध पानी, अस्पताल और बच्चों के लिए स्कूल खोलने का काम शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version